लम्मा पिंड फ्लाईओवर से उतरते ट्रक की टक्कर से डिवाइडर पर जा चढ़ी ऑल्टो
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर लम्मा पिंड फ्लाईओवर से उतरते हुए सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑल्टो सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे में गांव ईसपुर का रहने वाला कार चालक हरपाल सिंह घायल हो गया। लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एएसआई सुखविंदर सिंह ने कार को डिवाइडर से हटाया ताकि कोई अन्य वाहन न टकरा जाए। ट्रक चालक मौके से भाग गया।



