पुस्तक प्रदर्शनी के लगेंगे करीब 100 स्टॉल, गीत-संगीत की प्रस्तुतियां होंगी

भास्कर न्यूज | जालंधर महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रसिद्ध ‘मेला गदरी बाबेयां दां’ को लेकर देश भगत यादगार हॉल में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गदर आंदोलन की याद में हर साल आयोजित होने वाला मेला इस साल 30 अक्टूूबर से एक नवंबर तक चलेगा। शनिवार को आयोजक समितियों और उपसमितियों के सदस्यों ने तैयारियों को लेकर चर्चा की। मेले में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ जुटेंगे। वहीं क्विज, भाषण, गायन, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के साथ ही कई सांसकृतिक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान यहां लगने वाली पुस्तक प्रदर्शनी, पुस्तक प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। देश भगत यादगार हॉल कमेटी के सांस्कृतिक विंग के संयोजक अमोलक सिंह ने बताया कि इस बार करीब 80-100 स्टॉल लगाने की तैयारी है, जहां हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी की विभिन्न विषयों से संबंधित पुुस्तकें लोग खरीद सकेंगे। इसके अलावा पंजाब के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों की पुस्तकों का भी विमोचन होगा। सिंह ने बताया कि मेले में दूसरे प्रांतों से आए कलाकार गीत-संगीत और नाट्य मंचन के जरिए लोकतंत्र, कॉर्पोरेट, सांप्रदायिक फासीवादी हमले, फिलिस्तीन की आजादी और आदिवासियों का मुद्दा, प्रवासियों का दर्द समाज में बढ़ते धार्मिक उन्माद और तानाशाही जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 20 युवा विद्यार्थियों का एक ग्रुप प्रसिद्ध जर्मन थियेटर आर्टिस्ट ब्रेकथ के प्ले को प्रस्तुत करेंगे। वहीं जननाट्य मंच और रैला ग्रुप भी ग्रुप सॉन्ग की पेशकश करेगा। कमेटी के अध्यक्ष अजमेर सिंह, महासचिव पृथीपाल सिंह माड़ीमेघा, सह-अध्यक्ष कुलवंत सिंह संधू, सहायक सचिव चरंजी लाल कंगणीवाल ने बताया कि मेले को लेकर शहर और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक संस्थाओं और लोगों तक विशेष संपर्क अभियान शुरू किया गया है। इस बार का मेला बीबी गुलाब कौर को समर्पित होगा। साल 1890 में संगरूर के बख्शीवाला में जन्मीं बीबी गुलाब कौर ने गदर आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर में लोगों को प्रेरित किया। उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। इस साल उनके विछोड़े के 100 साल पूरे हो रहे हैं। बैठक में उपस्थित उप-समितियों के पदाधिकारी और सदस्य।

   

सम्बंधित खबर