पेंशन बहाली की मांग पर मुलाजिमों ने पुडा ग्राउंड में की भूख हड़ताल
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर नेशनल मूवमेंट स्कीम फार ओल्ड पेंशन स्कीम के निर्देशों पर पंजाब के सभी जिलों में सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब व पुरानी पेंशन संघर्ष बहाल कमेटी की तरफ से संयुक्त रुप से एक दिन की भूख हड़ताल की। इसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग विभागों से मुलाजिमों ने हिस्सा लेते हुए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सीपीएफ कर्मचारी यूनियन के सूबा प्रधान सुखजीत सिंह व पुरानी पेंशन बहाल कमेटी के कनवीनर कुलदीप वालिया ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है और सरकार ने इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो 25 नवंबर 2025 को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ नेशनल स्तरीय रैली की जाएगी, जिसमें केंद्र सरका के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के झूठे वादों के खिलाफ तीखा रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले 25 अक्टूबर को चंडीगढ़ में सूबा स्तरीय प्रेस कान्फ्रेंस होगी जिसमें मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर वेद राज, दिलबाग सिंह, कुलदीप वालिया, कमलजीत सिंह, तेजिंदर सिंह नंगल, जोरावर सिंह, रविंदर कुमार, रिषी कुमार, पवन कुमार, सुखदेव बसरा, रणजीत रावत, सुनील भंडारी, दिव्यांश भगत, सुखविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार हांडा, संदीप राजोवाल, रमन कुमार, सुशील कुमार, अमरजीत भगत, रविंदर कुमार मौजूद रहे।



