जालंधर में जुआ लूटकांड वांटेड पुलिस के साथ दिखा:अधिकारी कर रहे तलाश, दशहरा पर प्रधान बनकर आयोजन संभाला, DSP बोले-पता नहीं था

जालंधर में 30 सितंबर को हुए दौलतपुरी जुआ लूटकांड का वांटेड दविंदर उर्फ डीसी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस रिकॉर्ड में वह फरार है और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। लेकिन दशहरे के दिन वह आदमपुर में पंडाल के बीच मौजूद रहा और दशहरा कमेटी आदमपुर का प्रधान बनकर उसने पूरा आयोजन संभाला। मंच पर उसके साथ AAP नेता पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे। डीएसपी कुलवंत सिंह सोहल सहित पुलिस अफसरों और गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। डीसी ने सभी अफसरों और मेहमानों को सम्मानित भी किया। पुलिस का कहना है कि दविंदर डीसी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। वहीं इसके उलट वह सरेआम दिखाई दे रहा है और सार्वजनिक आयोजनों का हिस्सा बन रहा है। दविंदर की पुलिस में मजबूत पकड़ दशहरा कमेटी को पोस्टरों पर फोटो और नाम होना तथा सरेआम घूमने से पता चलता है कि दविंदर उर्फ डीसी की पुलिस में कितनी मजबूत पकड़ है। अगर ये न होती तो वह सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बना पता। इतना ही नहीं जो पुलिस दविंदर को ढूंढ रही है, वह उसी पुलिस महकमे के अधिकारियों को स्टेज पर भी सम्मानित कर रहा है। जुआ लूटकांड में 15 से 20 लाख रुपए लूटे गए थे जालंधर को दौलतपुरी में जुए का पैसा लूटने में दविंदर उर्फ डीसी का नाम सामने आया। फायरिंग और गोलीबारी भी हुई थी। अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। पहले दो दिन तो मामला ही दर्ज नहीं हो पाया था। सम्मानित होने वाले डीएसपी बोले – मुझे नहीं पता कि वह वांटेड है दविंदर के हाथों पुलिस के सम्मानित होने पर डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि दविंदर सिंह वांटेड है। अगर ये बात पता होती तो संबंधित थाने की पुलिस मंगवाकर उसे समय उसे अरेस्ट करवा देते।

   

सम्बंधित खबर