बस्ती बावा खेल रोड में सेनेटरी की दुकान में घुसी थार, शटर तोड़ा, चालक हुआ फरार

भास्कर न्यूज | जालंधर बस्ती बावा खेल की खेल मार्केट में मंगलवार सुबह 6.30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार थार मार्केट में बनी सेनेटरी दुकान के अंदर जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का शटर टूट गया और अंदर रखा सामान खराब हो गया। इससे पहले रोड पर जा रहे व्यक्ति ने भी अपने आप को थार की स्पीड से बचाया। अगर टक्कर हो जाती तो जानी नुकसान संभव था। घटना की सूचना दुकानदार को पड़ोसियों ने दी। मौके से लोगों ने थार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक नशे की हालत में लग रहा था। अंदर शराब की बोतल भी पड़ी थी। दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने बताया कि वह ग्राहक आने के कारण सुबह-सुबह ही दुकान खोल लेते हैं। अगर दुकान खुली होती तो बढ़ी घटना हो सकती थी। वहीं, पुलिस ने बस्ती बावा खेल रोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाल ली है जिसमें तेज गति से आती थार ​ि​दख रही है।

   

सम्बंधित खबर