जालंधर| श्रीरामलीला कमेटी दशहरा बर्ल्टन पार्क की ओर से 147वां दशहरा पर्व वीरवार दो अक्टूबर को बलर्टन पार्क में मनाया जाएगा। इस संबंध में आयोजकों ने बैठक की। महासचिव चेतन हांडा ने बताया कि रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले तैयार हैं। प्रधान नंद लाल शर्मा ने सदस्यों की ड्यूटियां लगाईं हैं। उन्होंने कहा आतिशबाजी व हनुमानजी के स्वरूप देखने योग्य होंगे। महंत राजकुमार शर्मा ने कहा कि शोभायात्रा का आयोजन प्राचीन नौहरिया मंदिर नौहरिया बाजार से शुरू होकर बलर्टन पार्क में संपन्न होगी। यहां हेमंत शर्मा, बावा दुग्गल, सुमित कालिया, अजय मल्होत्रा, रघुबीर कुमार, अक्षय कुमार, अश्वनी शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।



