गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व:एसजीपीसी ने पूरी की तैयारियां, अमृतसर साहिब के जत्थेदार ने नशे पर जताई चिंता

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बात की जानकारी अकाल तख्त श्री अमृतसर साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गढ़गज ने मानसा में दी। मानसा की अनाज मंडी में तीन दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में सिख प्रचारक बाबा रणजीत सिंह ढडरियावाले ने प्रवचन दिए। इस दौरान अकाल तख्त श्री अमृतसर साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गढ़गज और अकाल तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बाबा टेक सिंह धनौला विशेष रूप से उपस्थित रहे। नशा को रोकने के लिए सरकार करे कड़े प्रयास जत्थेदार कुलदीप सिंह गढ़गज ने बताया कि 'हिंद की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां प्रकाश दिवस मनाने की तैयारियां जारी हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी गुरु तेग बहादुर साहिब जी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। देशभर में एसजीपीसी के साथ-साथ अन्य संस्थाएं भी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, बाबा मती दास, सती दास और बाबा दयाला सिंह जी का प्रकाश पर्व मना रही हैं। इस अवसर पर जत्थेदार कुलदीप सिंह ने पंजाब में बढ़ रहे नशे पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बेशक नशा काफी फैल चुका है, लेकिन केवल फ्लेक्स और नारे लगाने से यह नहीं रुकेगा। नशे को रोकने के लिए सरकार को कड़े प्रयास करने चाहिए, ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी को नशे के दलदल से निकालकर सिख धर्म के साथ जोड़ा जा सके।

   

सम्बंधित खबर