पंजाब में उद्योगों को रात को सस्ती बिजली मिलेगी:पावरकॉम का फैसला, एक रुपए सस्ती दी जाएगी बिजली, 16 अक्टूबर से लागू होगा नियम

पंजाब में उद्योगों को राहत दी गई । अब उन्हें रात में बिजली सस्ती मिला करेगी। उन्हें बिजली एक रुपए सस्ती बिजली मिलेगी। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक यह सुविधा मिलेगी। इससे रात को चलने वाले उद्योगों को फायदा होगा। 16 अक्टूबर को एक मार्च तक यह आदेश लागू होंगे। सर्दियों में रात के समय बिजली खपत कम होती है। इसलिए बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने यह फैसला लिया है। इससे उत्पादन भी बढ़ेगा। पंजाब पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की से बड़े शहरों में चलने वाले उद्योगों को फायदा होगा। इनमें लुधियाना, पटियाला और मोहाली जैसे शहर शामिल है। यहां पर रात को भी उद्योग चलते है। यहां पर शिफ्टों में काम होता है। एक रुपए सस्ता मिलेगी। भले ही एक रुपए की बात सस्ती लगे। लेकिन उद्योगों के लिए बड़ी राहत है। इसके पीछे सोच यही है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। वहीं, इससे उत्पादन में प्रगति होगी, तो सरकार के राजस्व में भी बढ़ावा होगा इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले, इसके लिए सरकार उठा रही ये कदम...

   

सम्बंधित खबर