बांकुड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने एमडीबी डीएवी स्कूल में छात्रों को सिखाई सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की अहमियत

बाँकुड़ा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनबांकुड़ा में  साइबर

बांकुड़ा, 16 अक्टूबर (हि. स.)। बांकुड़ा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के द्वारा आज एमडीबी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक इंटरैक्टिव साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, साइबर खतरे की पहचान और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने बच्चों को डिजिटल दुनिया में सतर्क और जिम्मेदार रहने के महत्व के बारे में भी बताया।

बांकुड़ा पुलिस ने इस पहल के माध्यम से युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर