जींद : खोए मोबाइल तलाश कर जींद पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों पर मुस्कान

जींद, 9 दिसंबर (हि.स.)। साइबर टीम द्वारा जिले में किन्ही कारणों से गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश कर सोमवार को उनके मालिकों को सौंपने का काम किया है। पिछले तीन माह में जींद पुलिस को करीब 258 शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें से 70 मोबाइल तलाश कर लिए गए हैं।

जींद जिले की पुलिस ने साइबर की मदद से 70 मोबाइल अलग-अलग जिलों व राज्यों से बरामद कर उन लोगों को लौटाए हैं। जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे। साइबर टीम द्वारा उन लोगों को राहत देने का काम किया है, जिनके मोबाइल के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज थी। ऐसे में वह लोग भी अब दोबारा अपने उन मोबाइलों को लगभग भूल चुके थे। उन 258 लोगों में से 70 लोगों के मोबाइल पुलिस ने साइबर के माध्यम से दूसरे जिलों व राज्यों से बरामद किए गए। जिसके बाद उन्हें फोन पर सूचना देकर साइबर सेल में बुला कर सभी को मोबाइल लौटाने का काम पुलिस ने किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बरामद 70 मोबाइलों की कीमत लगभग नौ लाख रुपये है। मायूस हुए लोग अपने खोए हुए मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आए। साइबर टीम के इंचार्ज रामबीर सिंह के नेतृत्व में 70 लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। जिनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटा दिए हैं। जो मोबाइल अभी तक नही मिले हैं, उनके बारे में भी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर