अखण्ड भारत की अवधारणा युवाओं की सजग शक्ति में निहित : कुलपति
- Admin Admin
- Nov 15, 2025


सरदार पटेल जयंती ‘सरदार@150’ पर ललित कला संस्थान व एनएसएस का समापन समारोह आयोजित
झांसी, 15 नवंबर (हि.स.)। बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘सरदार@150’ के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों का भव्य समापन हुआ। ललित कला संस्थान एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुए समारोह ने भारतीय संस्कृति की “अनेकता में एकता” की अनूठी भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।
समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि पदयात्रा से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक विद्यार्थियों ने भारतीय परंपरा की जीवंत विविधता को उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि “अखण्ड भारत की अवधारणा को साकार करने की वास्तविक शक्ति हमारे जागृत और संकल्पित युवाओं में निहित है।”
मुख्य अतिथि कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टि की सराहना की। विशिष्ट अतिथि प्रो. मुन्ना तिवारी ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि 562 रियासतों का विलय उनकी अद्वितीय दूरदर्शिता का प्रमाण है। उप कुल सचिव सुनील सेन व शेख अंजुम ने युवाओं को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक चेतना जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
समन्वयक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने प्रतियोगिताओं—निबंध, भाषण, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी एवं पदयात्रा—का विवरण प्रस्तुत किया। विभिन्न राज्यों की वेशभूषाओं में विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं, जिन्होंने वातावरण को रंगारंग और उत्साहपूर्ण बना दिया। “एकता का संदेश” व “युवा शक्ति–राष्ट्र शक्ति” जैसे नारों ने परिसर में जोश भर दिया।
अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र सिंह और आभार प्रकट डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



