कुल्लू, 21 नवंबर (हि.स.)। थाना भुंतर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शराब तस्करी का यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमरन ढाबा में शराब की अवैध बिक्री हो रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने ढाबा पर दबिश दी, जहां मौके से कुल 42 बोतलें शराब बरामद की गईं। बरामद की गई शराब में 09 बोतलें मार्का रॉयल स्टैग, 30 बोतलें मार्का संतरा और 03 बोतलें मार्का ओल्ड मोन्क रम शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि इस मामले में बलवंत सिंह, निवासी गाँव व डाकघर जिया, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना भुंतर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह