कुल्लू में 9 किलो 70 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू, 22 नवंबर (हि.स.)। थाना भुंतर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चरस तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बीती रात पुलिस ने हुरला स्थित स्टोन क्रेशर के पास नाके के दौरान 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डीने राम (30), पुत्र बाजे राम, और ईशर सिंह (30), पुत्र चेत राम, दोनों निवासी नौण डाकघर ब्रैहिन, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित लिंक और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एसपी ने कहा कि चरस तस्करी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इस प्रकार के मामलों में पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर