तोड़े जाएंगे बेस अस्पताल में जर्जर हो चुके आवासीय भवन

हल्द्वानी, 1 जुलाई (हि.स.)। बेस अस्पताल में टाइप ए के पुराने हो चुके भवनों को अब तोड़ दिया जाएगा। इसके बाद यहां पर नया भवन तैयार होगा जिसमें पैथोलॉजी, पीएमएस ऑफिस और टाइप टू श्रेणी के कमरे बनाए जाएंगे।

ज्ञात हो कि हल्द्वानी बेस अस्पताल में जन औषधि केंद्र के सामने टाइप ए श्रेणी के जर्जर भवनों में कर्मचारी रहते हैं। नियमानुसार अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अस्पताल की ओर से रहने के लिए कमरे नहीं दिए जाते हैं। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल का दौरा किया था तो तब उन्होंने पीएमएस ऑफिस और पैथोलॉजी को शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। ऐसे में अब जल्द ही यहां पुराने भवन को तोड़ दिया जाएगा। अभी अस्पताल में पैथोलॉजी पुराने भवन में ही है।

नया भवन बनने के बाद पहले तल पर पैथोलॉजी लैब शिफ्ट होगी। जबकि दूसरी मंजिल पर पीएमएस ऑफिस और तीसरी मंजिल पर कर्मचारियों के रहने के लिए कमरे बनाए जाएंगे। पीएमएस डॉ. केके पांडे के अनुसार ग्रामीण विकास निर्माण निगम से बात हो चुकी है। प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर