रियासी: डैम के फाटक खोले जाने से चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।
पुलिस की तरफ से इलाका निवासियों को अहम जानकारी दी जा रही है। पुलिस द्वारा जगह-जगह गाड़ियों में जाकर लोगों सूचित किया जा रहा है उन्हें अहम जानकारी दी जा रही है। बता दें कि रियासी डैम के फाटक खोले जा रहे हैं जिसके चलते चिनाब नदी की जल स्तर बढ़ जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी निवासियों से अपील की जा रही है कि लोग अपने मवेशी लेकर या बच्चों को साथ चिनाब दरिया के पास न जाएं। ऊपरी इलाकों में डैम की डी-सिल्टिंग के लिए डैम के फाटक खोले जा रहे हैं, जिससे पानी का लेवल बढ़ जाएगा। कोई भी चिनाब के पास अपने माल मवेशी लेके मत जाए। सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



