एगरा में चिकित्सकीय लापरवाही से शिशु की मौत, अस्पताल परिसर में मची भगदड़ और हिंसा
- Admin Admin
- Oct 14, 2025

पूर्व मिदनापुर, 14 अक्टूबर (हि. स.)। एगरा महकमा अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के चलते एक दो माह के शिशु की मौत से अस्पताल परिसर में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत एगरा थाना के एक पुलिसकर्मी को भी परिजनों ने बुरी तरह पीट दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सात दिन पहले आलंगिरी क्षेत्र के तपन प्रधान अपने दो महीने के बेटे को एगरा महकमा अस्पताल में भर्ती कराते हैं। मंगलवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को समय पर और उचित चिकित्सा नहीं मिली, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
शिशु की मृत्यु के बाद परिवार ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी से बहस हो गई, और परिजन गुस्से में आकर उन्हें पकड़कर पीटने लगे। घटना की सूचना पाकर एगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हाल ही में मृत्यु मामलों के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, और इस घटना ने इसे और बढ़ा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



