पुलिस ने दिखाई इंसानियत, सहारा विहीन बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
जोधपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। लूणी पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग मगाराम को नया जीवन सहारा दिया। परिवार में कोई सहारा न होने के कारण मगाराम पेट भरने के लिए गाडिय़ों में भीख मांगकर गुज़ारा करते थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की।
थानाधिकारी ने वृद्धाश्रम प्रबंधन से बातचीत कर अपनी गाड़ी भेजकर मगाराम को वहां पहुंचवाया। इससे पहले उनका समय पर इलाज भी करवाया गया, ताकि उन्हें सुरक्षित और सहज वातावरण मिल सके। पुलिस की इस पहल से न केवल मगाराम को नया सहारा मिला, बल्कि समाज में यह संदेश भी गया कि असहाय बुज़ुर्गों की मदद करना ही सच्ची मानवता है। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी बुज़ुर्ग असहाय या अकेला मिले तो हेल्पलाइन नंबर 14567 या नज़दीकी पुलिस थाना पर इसकी सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



