मेंटल मैथ वर्ल्ड कप 2025 : मीरजापुर के आदविक भारत में रहे प्रथम

- आदविक गुप्ता विश्व में 37वें स्थान पर

मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की चुनार तहसील के जमालपुर क्षेत्र निवासी आदविक गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाइव मेंटल मैथ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 2025 में भारत में प्रथम तथा विश्व स्तर पर 37वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जनपद और देश का नाम रोशन किया है।

इस प्रतियोगिता 56 देशों में एक साथ ऑनलाइन आयोजित की गई थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आदविक ने अपनी अद्भुत मानसिक गणना क्षमता दिखाते हुए विशिष्ट स्थान हासिल किया। वाराणसी के भगवानपुर स्थित सनबीम स्कूल में कक्षा तीन के छात्र आदविक डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता डॉ. डीके गुप्ता चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा मां डॉ. बबीता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं ।

आदविक की इस उपलब्धि पर सौरभ पुजारी, विद्याधर मौर्य, शंकर शर्मा एडवोकेट, ओमप्रकाश यादव, एडवोकेट लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनिल मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, विकास कश्यप, करतार सिंह, अनु तिवारी, विश्वदीप सिंह, अखिलेश पांडे, बसंत श्रीवास्तव सहित अनेक शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर