गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलवार से हाईवे पर ट्रक, मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

मुरादाबाद, 02 जून (हि.स.)। पांच जून को गंगा दशहरा के मद्देनजर अमरोहा जनपद के तिगरीधाम और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगास्नान के मद्देनजर मंगलवार से हाईवे पर ट्रक, मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यातायात विभाग ने 3 जून की दोपहर 12 बजे से 5 जून की रात 10 बजे तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि डायवर्जन की अवधि के दौरान दिल्ली लखनऊ हाईवे पर भारी वाहन, मालवाहक वाहन जैसे निजी बसें, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के संचालन पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद से मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया टीएमयू अंडरपास, शेरूआ चौराहा, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर होते हुए जाएंगे। एसपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि मुरादाबाद से हापुड़ गाजियाबाद और दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन बिलारी, चंदौसी, बबराला नरौरा, डिबाई बुलंदशहर होते हुए जाएंगे। एसपी ने बताया कि फिलहाल बाइक-कार और रोडवेज बसों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन यदि भीड़ बढ़ती है तो हल्के वाहनों और रोडवेज बसों को भी बदले मार्ग से गुजारा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल