पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, कचहरी तक पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
- राजगढ़ थाने के खिलाफ उठी आवाज, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर, 21 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ थाने में समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी और ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव के साथ कथित पुलिस उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर आई। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने लोहिया ट्रस्ट कार्यालय से कलेक्ट्रेट होते हुए कचहरी तक पैदल मार्च किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि नन्दलाल यादव को बिना किसी अपराध के थाने में बर्बरता से प्रताड़ित किया गया।
एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, मुकदमा दर्ज करने की मांग
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष शैलेष पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि राजगढ़ पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है।
सपा की चेतावनी : कार्रवाई नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सपा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, आशीष यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह और कीर्ति कोल जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



