अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, नष्ट की गई 50 लीटर देशी शराब
- Admin Admin
- Nov 21, 2025

बांकुड़ा, 21 नवंबर (हि.स.)। साबड़ाकोने थाना क्षेत्र के घोला गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर करीब 50 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान देशी शराब बनाने के उपकरण भी जब्त कर नष्ट किए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अवैध शराब के मामलों की सूचना दें ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सतत निगरानी का परिणाम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



