झांसी : राइज इंक्यूबेशन सेंटर चला रहा लिटिल सीईओ ऑफ झांसी 2.0 कैंपेन

--कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए जा रहे इनोवेटिव आइडियाज

--सेलेक्टेड 30 आइडियाज को मिलेगा प्रेजेंटेशन का मौका, 3 को मिलेगा अवॉर्ड

-- सरकार के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की नीति पर आगे बढ़ रहा स्मार्ट सिटी का इंक्यूबेशन सेंटर

झांसी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। योगी सरकार के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की पॉलिसी के तहत झांसी स्मार्ट सिटी का राइज इनक्यूबेशन सेंटर कई अभिनव पहल कर रहा है। इसी के अंतर्गत एक अनोखा कार्यक्रम लिटिल सीईओ ऑफ झांसी पहल की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडियाज लिए जा रहे हैं। स्कूलों बच्चों के साथ बूट कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं।

इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता से जुड़े आइडियाज को विकसित करना है। यह कार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों को अपने इनोवेटिव विचारों को प्रदर्शित करने, स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर में स्थान प्राप्त करने और अपने विचारों को सफल उद्यमों में बदलने में मदद करता है। सभी स्कूलों के बच्चों से उनके स्टार्टअप आइडिया, ऑनलाईन एवं ऑफलाइन मध्यम से जमा कराए जा रहे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसम्बर है।

राइज इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप कंसल्टेंट अंबेश कुमार ने बताया कि लिटिल सीईओ ऑफ झांसी का पहली बार आयोजन पिछले साल 2024 में किया गया था। इस साल लिटिल सीईओ ऑफ झांसी 2.0 के अंतर्गत 31 दिसम्बर तक जो भी आइडियाज आयेंगे, उनमें से 30 को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें 28 जनवरी को प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उनमें से तीन चयनित स्टार्टअप्स को पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित स्टार्टअप को इनक्यूबेट करने और सरकार से फंड दिलाने में मदद की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर