रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया अपर तहसील कार्यालय का पेशकार

हरिद्वार, 19 मई (हि.स.)। रुड़की तहसील कार्यालय में विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान रोहित, निवासी अम्बर तालाब, रुड़की के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रोहित रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर कार्यरत है। उस पर एक अधिवक्ता से एक कार्य के बदले रिश्वत की मांग करने का आरोप है। अधिवक्ता ने इस संबंध में विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी।

विजिलेंस ने पीड़ित के साथ आरोपित को पकड़ने की पूरी रूपरेखा तैयार की और केमिकल लगे नोटों को पीड़ित के द्वारा पेशकार के पास भिजवाया। जैसे ही पेशकार ने पैसे लिए तो पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर