चलती कार बनी आग का गोला,कूदकर बचाई जान

हरिद्वार, 13 अगस्त (हि.स.)। बुधवार की सुबह पातंजलि के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गयी। आग लगने के बाद कार में अंदर बैठे लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक एक फोर्ड फिगो कार दिल्ली राजमार्ग से हरिद्वार की ओर आ रही थी। कार के पातंजलि के पास पहुंचते ही उसमें अचानक आग लग गई। चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे लोगों ने जैसे तैसे कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

कार में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझायी गयी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही की आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कार में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर