दयानंद सरस्वती बने अर्द्धकुंभ अपर मेला अधिकारी

हरिद्वार, 23 जून (हि.स.)। हरिद्वार नगरनिगम में नगर आयुक्त रहे पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को अर्धकुंभ 2027 में अपर मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अर्ध कुंभ मेले में यह उनकी दूसरी तैनाती है। इससे पूर्व आईएएस सोनिका को शासन ने अर्धकुंभ का मेलाधिकारी बनाया था।

दयानंद सरस्वती कुंभ 2021 में भी उप मेलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद उन्हें हरिद्वार नगरनिगम की जिम्मेदारी दी गई थी। कोविड काल में भी दयानंद सरस्वती के काम को काफी सराहा गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर