तीन शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की 08 बाइक बरामद
- Admin Admin
- May 02, 2025
हरिद्वार, 2 मई (हि.स.)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की 8 बाईकें बरामद की हैं। आरोपित आवारागर्दी व नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस ने 29 व 30 अप्रैल को अलग-अलग लोगों के बाइक चोरी के संबंध में मुकदमें दर्ज किए थे। बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन करते हुए मुखबिर को सक्रिय किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर को जाने वाली सड़क पर स्थित एक खंडहर के पास से तीन संदिग्ध साहिल, गुलजार और आरिस को हिरासत में लिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनके पास से आठ चोरी की बाइक बरामद कीं।
पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे तीनों आपस में दोस्त हैं और नशे व आवारागर्दी के खर्चों के चलते लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र में दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में राहगीरों को बेचते हैं। आरोपिताें की निशानदेही पर खंडहर से कुल 08 बाईकें बरामद की गईं। आरोपितों के नाम पते साहिल अन्सारी उम्र 24 वर्ष निवासी ईदगाह के सामने बसेडी कोतवाली लक्सर, गुलजार अली उम्र 25 वर्ष निवासी निकट संगम पैलेस बसेडी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार व आरिस उम्र 20 वर्ष निवासी मजार के पास बसेडी कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



