बिहार से लापता बालिका हरिद्वार से बरामद, परिजनों के किया सपुर्द
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
हरिद्वार, 17 नवंबर (हि.स.)। बिहार से लापता हुई 13 वर्षीय बालिका को एएचटीयू की टीम ने रेलवे स्टेशन रूड़की से सकुशल बरामद कर लिया है। टीम ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपनी बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को ग्राम धुरिया जिला औरंगाबाद बिहार से एक बालिका उम्र 13 वर्ष को घर से गांव के बाजार गयी थी, किन्तु वापस लौटकर नहीं आयी। परिजनों से गांव वालों के साथ मिलकर बालिका को हर संभव स्थानपर तलाशा किया गया किन्तु कही से भी कोई सूचना नहीं मिली। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई किंतु वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। इन्ही प्रयासों के बीच हरिद्वार एएचटीयू की टीम ने बालिका को रूड़की रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।
टीम ने परिजनों के आने पर बालिका को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां आवश्यक काउंसलिंग, विधिक कार्यवाही के बाद बालिका को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से मुक्त करवा कर उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया। बालिका के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



