पत्नी लापता, पति ने पुलिस से लगाई तलाश करने की गुहार

हरिद्वार, 10 सितंबर (हि.स.)। कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर चांद साबरी मस्जिद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है।

चांद मस्जिद मुकर्रबपुर पिरान कलियर निवासी मुस्ताक ने पुलिस को तहरीर देकर बाताया कि उसकी पत्नी नसीमा खातून उम्र 38 वर्ष 20 अगस्त को अचानक बिना बताए घर से कहीं चली गई। उन्होंने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पीडि़त का आरोप है कि पत्नी घर से जाते समय नगदी और कीमती सामान भी साथ लेकर गई है।

पति ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर