सहकारी समिति चुनाव में जीत के बाद बिना अनुमति निकाला जुलूस
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। जनपद के दौलतपुर सहकारी समिति का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने दौलतपुर गांव से लेकर बढ़ेडी राजपूतान तक बिना अनुमति जुलूस निकाला। जीत के जश्न का जुलूस लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। जुलूस में शामिल वाहनों के काफिले ने यातयात नियमों का जमकर उल्लंघन किया।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर सहकारी समिति चुनाव में अध्यक्ष पद पर महिला गुलेराना और उपाध्यक्ष पद पर शोभाराम निर्विरोध चुने गए। जीत के जश्न में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलेराना के समर्थक इस कदर मदहोश हो गए कि उन्होंने बिना अनुमति जुलूस निकाला।
हद तो तब हो गई जब हूटर बजाते वाहनों के जूलूस को बाकायदा शो ऑफ करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल कर दी। लेकिन जिले और स्थानीय आला अधिकारियों को इसकी कोई भनक नहीं लग पाई।बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अंकुर शर्मा का कहना है कि दौलतपुर से राजपूतान तक निकाले गए जुलूस की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



