बिजली के तार चोरी करने खंभे पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, अन्य साथी फरार

हरिद्वार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हाइटेंशन तार चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़ा युवक करंटद की चपेट में आने से झुलस गया। बिजली विभाग के कमर्चारियों ने क्रेन की मदद से आरोपित को नीचे उतारा। और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के दौरान उसके फरार हो गए हैं जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

घटना सोमवार देर रात की बताई गई है। पांच लोग हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के लिए कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति खंभे पर चढ़कर तार काटने की कोशिश की। चलती लाइन से दो तार काटने के दौरान आरोपित युवक झुलस गया और वहीं खंभे पर झूल गया। युवक को झुलसता देखकर खंभे से नीचे खड़े उसके साथी मौके से फरार हो गए।

बताया गया कि बिजली चालू होने के बाद भी जब विद्युत लाइन सुचारु नहीं हुई तो कर्मचारी लाइन में फाल्ट आने के अंदेशे से चेकिंग पर निकले। उन्होंने एक खंभे पर युवक को झूलता हुआ देखा तो सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर क्रेन को बुलाकर झुलसे व्यक्ति को नीचे उतार कर अस्पताल भेजा गया। विभाग इस मामले में कानूनी कारवाई की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने उसके अन्य आरोपितों को तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर