डीपीएस रानीपुर की छात्रा बनी सेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। डीपीएस रानीपुर 2017 बैच की छात्रा और बीएचईएल हरिद्वार निवासी फ्लाइंग ऑफिसर वंशिका भारद्वाज ने भारतीय वायु सेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी बनकर न केवल बीएचईएल बल्कि पूरे हरिद्वार शहर को गौरवान्वित किया है।
कठोर चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पार करने के बाद, उन्हें वायु सेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। यह देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण है। उनकी मां, सीमा भारद्वाज, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सीनियर विंग में शिक्षिका हैं, जहां से वंशिका भारद्वाज ने कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उनके पिता, हृदेश भारद्वाज, बीएचईएल हरिद्वार में एक कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। वंशिका की सफलता पर डीपीएस रानीपुर के प्रिंसिपल अनुपम जग्गा ने बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



