जींद : पेयजल समस्या को लेकर बतख चौक पर लाेगाें ने लगाया जाम

जींद, 7 दिसंबर (हि.स.)। अपराही मोहल्ला के लोगों ने रविवार को पेयजल समस्या से परेशान होकर बत्तख चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी पूर्ण सिंह मौके पर पहुंचे और कालोनीवासियों की समस्या का जल्द निदान करवाने का आश्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपराही मोहल्ले के लोगों का रविवार सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया जब कालोनी में पिछले पांच दिनों से पेयजल की सप्लाई नही आई। अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ तो कालोनीवासी बत्तख चौक पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगाए कोलानीवासियों ने बताया कि कालोनी में पिछले पांच दिनों से पेयजल की सप्लाई नही आ रही है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा जलघर की मोटर खराब होने की बात कही जा रही है। कविता ने बताया कि जलघर में छोटी मोटर लगाई गई है, जो जल जाती है। यहां बड़ी मोटर लगाई जानी चाहिए, ताकि समस्या न हो।

पिछले पांच दिनों से पानी न आने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी पूर्ण सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कालोनीवासियों की बात को सुना। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का तुरंत निदान करवाने की बात कही। जिस पर कालोनीवासी जाम खोलने को राजी हो गए। शहर थाना प्रभारी पूर्ण ने बताया कि पेयजल की समस्या थी। सूचना मिलने के साथ वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया गया। जिस पर लोगों ने जाम खोल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर