जम्मू कश्मीर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि शाम के समय जम्मू क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं कल यानि 09 दिसंबर को कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, खासकर सुबह के समय। जबकि दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा है। दोपहर के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लेकर धूप खिलने की संभावना है। साथ ही, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ और रामबन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू क्षेत्र के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। 10 व 11 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। गंदेरबल और बांदीपोरा जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जबकि 12 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अन्यथा, अधिकतर मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता