- 103 श्रेणियों में निकली कच्चे कर्मचारियों की भर्ती
चंडीगढ़, 23 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। विभिन्न कारणों से 21 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए पोर्टल शनिवार को फिर से खोल दिया गया। अब 24 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
जिन पदों के लिए अनुबंध आधार पर भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक, पीटीआइ, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं।
इस बीच सरकार ने चतुर्थ श्रेणी पदों पर पक्की भर्ती के लिए सभी विभागाध्यक्षों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। सभी विभागाध्यक्षों को पिछली भर्ती में रिक्त रहे पदों के साथ ही अन्य सभी रिक्त पदों की जानकारी निर्धारित फार्मेट में मानव संसाधन विभाग की कॉमन कॉडर ब्रांच को देनी होगी। सभी विभागाध्यक्षों को बताना होगा कि उनके विभाग में एचआरएमएस पोर्टल के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल कितने पद स्वीकृत हैं और इनमें कितने पद खाली हैं। रिक्तियों को भरने के लिए पदों की जिलावार और श्रेणीवार जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा