कालभैरव मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूलने वाले 10 दलाल गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
वाराणसी,07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित प्रसिद्ध बाबा कालभैरव मंदिर में सुविधाजनक दर्शन पूजन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐठनें वाले 10 दलालों को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाही से मंदिर में दर्शन पूजन के नाम पर दलाली करने वाले पूजा सामग्री के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार सभी को मंदिर से ही दबोचा गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे मंदिर के आस पास पूजा की सामग्री बेचते हैं। गिरफ्तार आरोपितों में राजमंदिर निवासी सोनू कन्नौजिया, सिगरा निवासी रुद्र उर्फ विवेक, बिहार समस्तीपुर के रोशरा निवासी संतोष कुमार, रामघाट निवासी साहिल मिश्रा, दशाश्वमेध निवासी रंजीत, बुलानाला निवासी अभिषेक यादव, तेलियाना फाटक निवासी विपिन शर्मा, त्रिपुरा भैरवी घाट निवासी रोशन ठाकुर, लोहता निवासी हर्ष सिंह और चंदौली के चंदासी निवासी चन्द्रलोकीनाथ हैं।
बताते चले मंदिर में दलालों के वर्चस्व की खबरें लगातार सोशल मीडिया के साथ मुख्य धारा के मीडिया में चलने पर कोतवाली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। दलाल कालभैरव मंदिर के गर्भगृह में बिना लाइन के दर्शन कराने के नाम श्रद्धालुओं से 500 से लेकर 1100 रूपये तक वसूलते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



