देवी दुर्गा के सोने के आभूषण चोरी के आरोप में दो सिविक वालंटियर सहित तीन हिरासत में
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
मालदा, 03 अक्टूबर (हि. स.)। अष्टमी पूजा के दौरान देर रात देवी के मंदिर से सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में दो सिविक वालंटियर सहित तीन को हिरासत में लिया गया है। इस घटना से मालदा के गाजोल में एकलखी संलग्न गांधी मोड़ इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवमी की सुबह पूजा कमेटी के सदस्यों ने पाया कि लगभग तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण गायब हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर देखा गया कि दो सिविक वालंटियर और एक स्थानीय निवासी देवी के चरणों से कुछ ले जा रहे थे। इसके बाद पूजा कमेटी द्वारा गाजोल पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पूजा कमेटी सदस्य प्रणब साहा ने कहा कि नवमी की सुबह पूजा शुरू होने से पहले पुजारी ने देखा कि माता के आभूषण गायब है। उन्होंने तुरंत हमें इसकी सूचना दी। नवमी की पूजा का समय शुरू हो चुका था, इसलिए हमने पुजारी से पूजा जारी रखने को कहा और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दो सिविक वालंटियर और एक स्थानीय निवासी मंदिर में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। फिर उन्हें माता के आभूषण चुराते हुए पाया गया। हम 1991 से पूजा कर रहे है। ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी।
आयोजकों ने बताया कि चोरी हुए आभूषण अभी तक बरामद नहीं हुए है। आरोपितों को थाने ले जाया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



