बेमेतरा : लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें विद्यार्थी : मंत्री दयालदास बघेल
- Admin Admin
- Feb 24, 2024
खाद्य मंत्री स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए
बेमेतरा, 24 फ़रवरी (हि.स.)। खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने शनिवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ अंतर्गत नगर पंचायत मारो में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता में शामिल होने की बात कही। बच्चों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ज़िला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थी। खाद्य मंत्री बघेल ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल का भी अवलोकन किया और बनाये गये मॉडल की तारीफ़ की। उन्होंने बच्चों और उनके अविभावकों से भी बातचीत की। उनकी पढ़ाई के संबंध में पूछा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल