अब तक लगभग 80 प्रतिशत प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा : जिलाधिकारी

मेगा डिजिटाइजेशन दिवस के अवसर पर काम करते हुए जिलाधिकारी मौके पर उपस्थित लोगमेगा डिजिटाइजेशन दिवस के अवसर पर काम करते हुए अधिकारी

जौनपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.) यूपी के जौनपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मेगा डिजिटाइजेशन दिवस के अवसर पर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के नेतृत्व में जनपद के अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले बूथों पर ईआरओ, एईआरओ एवं नोडल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अधिकारियों द्वारा बूथों पर उपलब्ध संसाधनों, कार्मिकों की उपस्थिति, कार्य प्रणाली तथा डिजिटाइजेशन की गति का विस्तृत अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बढ़ाई गई ईन्यूमरेशन अवधि के अंतर्गत 11 दिसम्बर तक गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जानी है। जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में ईएफ फॉर्म वितरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं डिजिटाइजेशन कार्य में भी उल्लेखनीय प्रगति करते हुए अब तक लगभग 80 प्रतिशत प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है।

जिसमें बदलापुर 83.27%, शाहगंज 82.28%, जौनपुर 72.06%, मल्हनी 80.67%, मुंगराबादशाहपुर 79.15%, मछलीशहर 80.37%, मड़ियाहूँ 80.50%, ज़फ़राबाद 76.95% तथा केराकत 82.72% शामिल है। इस प्रकार से 06 विधानसभा क्षेत्र में प्रगति 80 प्रतिशत से अधिक है।

अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले बूथों पर प्रगति बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जबकि पूरी प्रक्रिया की नियमित समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोग गणना प्रपत्र भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को अवश्य सौंपें, ताकि निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्य को सटीकता एवं समयबद्धता के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर