रत्नागिरी में कार पलटने से 2 लोगों की मौत, 2 घायल

मुंबई, 18 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मंदनगढ़ शिरगांव इलाके में मंगलवार को सुबह एक कार पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को महाड के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही महाड पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रत्नागिरी जिले के चार लोग कार से नासिक में धार्मिक कार्य के लिए गए थे। यह सभी लोग आज तडक़े धार्मिक कार्य निपटाकर घर वापस जा रहे थे। अचानक उनकी कार रत्नागिरी जिले के मंडणगढ़ शिरगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में शंकर करमरकर और हर्षदा जोशी की मौके पर मौत हो गई। जबकि प्रमोद मुकुंद लिमये और ओमकार प्रमोद लिमये घायल हो गए । इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और घायलों को महाड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने शंकर करमरकर और हर्षदा जोशी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर