ठाणे जिले में गरीबी से तंग युवक ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या
- Admin Admin
- May 16, 2025
मुंबई, 16 मई (हि.स.)। ठाणे जिले के उल्हासनगर कैंप क्रमांक 1 में एक पति ने अपनी पत्नी और बेेटी की हत्या कर दी और बाद में वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार पवन पाहुजा उल्हासनगर में एक दुकान पर नौकरी करता था। नौकरी से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। इसी वजह पवन ने गुरुवार रात को सोते समय अपनी पत्नी नेहा और बेटी रोशनी की हत्या कर दी। इसके बाद पवन ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। अपनी जान लेने से पहले पवन ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने वित्तीय दबाव के चलते यह कृत्य करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में एडीआर दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



