छत्तीसगढ़ : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौ ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, 400 ग्राम हेरोइन सहित एक करोड़ से अधिक का माल जब्त
- Admin Admin
- Dec 06, 2025



रायपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस की विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर पुलिस ने 9 ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से लगभग 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, आरोपितों के पास से 1 हुंडई अल्काजर कार, 4 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख रुपये है।
पुलिस के मुताबिक, 5- 6 दिसंबर की रातों में कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और आजाद चौक थाना क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीमों ने मुखबिरों की सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दबिश दी। 4 समानांतर लेकिन आपस में जुड़े ड्रग नेटवर्क्स को ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार 9 आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो हेरोइन के पैकेट्स के साथ ग्राहकों की तलाश में थे।
गिरफ्तार आरोपितों में कमलेश अरोड़ा रायपुर, गौरव सोनी निवासी बनियापारा धमतरी, बगेल सिंह निवासी तरनतारण पंजाब, आयुष दुबे निवासी पंचशील रायपुर, मृत्युंजय दुबे निवासी रायपुर, तन्मय गोड़दी निवासी महावीर नगर रायपुर, सोनू साहू निवासी भारतमाता चौक गुढ़ियारी रायपुर, गगनदीप सिंह निवासी रायपुर, खिलावन साहू भारत माता चौक गुढियारी विकास नगर रायपुर शामिल है।
जब्त सामग्री: 400 ग्राम हेरोइन (मूल्य: 80 लाख रुपये), 1 हुंडई अल्काजर कार (तस्करी में इस्तेमाल), 4 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन (कुल मूल्य: 1 करोड़ 3 लाख रुपये)। ये वाहन और फोन तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, जिनमें लोकेशन शेयरिंग और लेन-देन के रिकॉर्ड मिले। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी), 21(सी), 29 और बीएनएस की धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पूछताछ जारी है, जिसमें बड़े सप्लायर्स के नाम उभरने की संभावना है।
अगस्त 2025 की बड़ी नारकोटिक्स कार्रवाई (जिसमें पाकिस्तान-पंजाब कनेक्शन से 1 करोड़ की हेरोइन जब्त हुई थी) के बाद रायपुर पुलिस ने ड्रग्स ट्रेड पर नजर रखी। पहले बड़े गिरोह पंजाब से बड़े जखीरे मंगाते थे, लेकिन अब गिरोह टूटने से छोटे नेटवर्क खुद पंजाब जाकर कम मात्रा में चिट्टा ला रहे हैं।
इस कार्रवाई में पकड़े गए 4 नेटवर्क्स:
1. कमलेश अरोड़ा उर्फ लाली नेटवर्क
कमलेश अरोड़ा पंजाब एवं दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंट के रूप में कार्य करता था तथा संपूर्ण लेन-देन नकद में करता था। उसके द्वारा धमतरी, बालोदाबाज़ार एवं जगदलपुर तक नेटवर्क फैलाया गया। इसी नेटवर्क से धमतरी निवासी गौरव सोनी को गिरफ्तार किया गया। कमलेश अरोड़ा के कहने से गिरोह के द्वारा सप्लाई किए जाने हेतु रखा 303 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया।
2. बगेल सिंह नेटवर्क
बगेल सिंह पंजाब से चिट्टा लाकर उसे छोटे-छोटे खेपों में स्थानीय पेडलरों को सप्लाई करता था। वह पूर्व में रायपुर में ड्राइवरी का कार्य करता था तथा स्वयं का नेटवर्क विकसित करने का प्रयास कर रहा था, जिसे प्रारंभिक अवस्था में ही बाधित करते हुए उसे 51.85 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया।
3. आयुष दुबे नेटवर्क
आयुष दुबे पूर्व में सुवीत श्रीवास्तव एवं पिंडर गिरोह से चिट्टा का उपभोक्ता था। बाद में उसने अत्यधिक लाभ देखते हुए स्वयं पंजाब जाकर मादक पदार्थ लाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय प्रारंभ किया। इस नेटवर्क में मृत्युंजय, तन्मय, खिलावन एवं सोनू साहू आर्थिक सहयोगी के रूप में शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस नेटवर्क से कुल 31.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जप्त किया गया।
4. गगनदीप सिंह नेटवर्क
गगनदीप सिंह टियर-2 सप्लायर के रूप में कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में चिट्टा खरीदकर उसे छोटे-छोटे पैकेट में विभाजित कर विक्रय करता था। उसे 15.18 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वर्तमान में रायपुर पुलिस द्वारा इन संपूर्ण नेटवर्कों के फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज का गहन विश्लेषण किया जा रहा है, टियर -1 सप्लायरों को चिन्हांकित कर लिया गया है तथा उन तक पहुंचने हेतु सघन कार्यवाही जारी है। इस वर्ष में अब तक इसी प्रकार से कठोर कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) के संबंध में 7 प्रकरणों में कुल 79 लोगों की गिरफ्तारी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर



