हिसार : राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। ज्ञात हो कि डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली प्रतिवर्ष अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करती है। इस वर्ष एनसीआर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में केएल आर्य डीएवी के छात्रों में माधव ने वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, नेहा ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक, शिवम ने कराटे में स्वर्ण पदक एवं जशन ने जिम्नास्टिक में पांच स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त करके न केवल विद्यालय बल्कि समस्त क्षेत्र को गौरवान्वित किया।छात्रों की राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी यादव ने गुरुवार को विजेता छात्रों को शाबाशी देते हुए समस्त छात्रों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर