फर्रुखाबाद में टायर फैक्टरी में धमाके से लगी आग, 4 श्रमिक झुलसे
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
फर्रुखाबाद, 09 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में रविवार को एक टायर फैक्टरी में धमाके के
साथ आग लग गई। इस हादसे में चार श्रमिक झुलस गए। गंभीर अवस्था में उन्हें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मोहम्मदाबाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र धीरपुर चौराहा पर एक टायर फैक्टरी है।मजदूराें से पूछताछ में पता चला
है कि आज फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे। इस दाैरान कुछ मजदूरों ने टैंक का ढक्कन खोला तभी तेज धमाका के साथ आग लग गई। इस आग से अखिलेश, लालू, महावीर सहित चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काेतवाल ने बताया कि टायर फैक्टरी में लगी आग मामले की जांच की जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



