भागलपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। जिले के आमडंडा थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर गांव के रहने वाले अरविंद सिंह के पुत्री कोमल कुमारी (18) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि जब कोमल ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसी समय परिजन घर पर पहुंच गए और कोमल को फौरन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोमल ने बुधवार को कीटनाशक दवाई खा ली थी। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले को लेकर मृतका के पिता अरविंद सिंह कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर