कोडरमा, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नवलशाही पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के कारोबार का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। साथ ही मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सुचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के जरिये त्वरित कार्यवाई करते हुए नवलशाही गांव स्थित विंडोमोह चौक के पास गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग पर गिरिडीह के तरफ से आने वाले वाहनों को जांच किया गया। वाहन जांच के क्रम में पिकअप वाहन (बीआर 01 जीएम 5334 )को रोककर जांच किया गया तो 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार पिकअप चालक राहुल सिंह से पूछताछ के बाद इसके निशानदेही पर नवलशाही थाना अंतर्गत ग्राम पिछरी स्थित जंगल मे एक टुटा फूटा घर से 492 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही घटना स्थल पर अवैध शराब कारोबार में परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले एक अन्य पिकअप वाहन (बीआर 01जीजे 4570 )एवं टिआगो कार (जेएच 10बीडब्लू 5995 ) को जब्त किया गया। इस कारोबार में संलिप्त पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल सिंह , शंभु रावत , संतोष साव , बिनोद सिंह और विजय साव के रुप में की गयी है। इनके खिलाफ नवलशाही थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर