
अमृतसर| पंजाब स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल साइंटिफिक अफसर मदनमोहन वीर ने अमृतसर-गुरदासपुर के करीब 290 भट्ठा फायरमैन को कोयला फीडिंग की ट्रेनिंग दी। उन्होंने बताया कि अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बाद भी भट्ठा से धुंआ निकलने की वजह सही मात्रा में कोयला नहीं दिया जाना है। इस बात का खास ध्यान देना होता है। बता दें कि अमृतसर में 120 तो गुरदासपुर में 170 भट्ठा चल रहे हैं।