संगरूर में युवक ने की आत्महत्या:मां का आरोप-प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर, 5 लोगों के खिलाफ केस
- Admin Admin
- May 05, 2025

पंजाब के संगरूर जिले में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। वहीं मृतक की मां रेनू की शिकायत पर पुलिस ने भूषण समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लोग फोन पर करते थे तंग जानकारी के अनुसार शिकायत में रेनू ने बताया कि उनका बेटा लाविन परिवार के साथ संगरूर में रहता था। आरोपी भूषण और उसके साथी उसे लगातार परेशान करते थे। कभी फोन पर तो कभी सीधे मिलकर उसे तंग करते थे। पीड़ित युवक ने कई बार बताया था कि आरोपी बिना किसी कारण के उसे परेशान करते हैं। वे उसे भद्दी गालियां देते थे, जिसे वह सहन नहीं कर पाता था। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस इसी मानसिक तनाव के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी भूषण और चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।