बठिंडा में गैंगस्टर नीरज चस्का का भाई गिरफ्तार:यूपी में हत्या की योजना बना रहा था, दो पिस्तौल और 9 कारतूस बरामद
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

पंजाब के बठिंडा जिले की काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर नीरज चस्का के सौतेले भाई पवनदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो 32 बोर की पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा डीएसपी सिटी 2 सरबजीत सिंह बराड़ के अनुसार पवनदीप फरीदकोट के जैतो मंडी का रहने वाला है। वह बठिंडा में एक निजी बैंक में नौकरी करता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पवनदीप व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उत्तर प्रदेश में किसी की हत्या करने की योजना बना रहा था। अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं काउंटर इंटेलिजेंस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे बठिंडा से ही दबोच लिया। जांच में सामने आया है कि पवनदीप का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसका सौतेला भाई नीरज चस्का एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल है और वर्तमान में जेल में सजा काट रहा है।