अबोहर में मृत युवक के परिजनों का धरना:बोले- चार दिन पहले की गई हत्या, नहीं पकड़ा गया आरोपी, कल सुबह तक का अल्टीमेटम
- Admin Admin
- May 04, 2025

अबोहर के गांव सीतो गुन्नों में एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने आज (रविवार को) अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया। मृतक की सात वर्षीय बेटी घर पर अपने पिता का इंतजार कर रही है। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, वे शव को मोर्चरी से नहीं ले जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक मां-बेटे समेत दो अन्य परिचित और 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी सत्ता पक्ष के नेताओं का करीबी है। इसलिए अबोहर और बहाववाला की पुलिस उसे गिरफ्तार करने से कतरा रही है। मुख्य आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अस्पताल में मौजूद मृतक भारत रतन के साले रमन ने अस्पताल में डीएसपी डी के समक्ष रोते हुए कहा कि वह अपनी सात साल की भांजी को कैसे घर जाकर बताए कि उसका पिता अब दुनिया में नहीं है, जिसका वह घर लौटने का इंतजार कर रही है। इतना ही नहीं उसकी बहन को भी अभी तक यह नहीं बताया गया कि उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। रमन कुमार ने पुलिस अधिकारी से कहा कि हत्यारोपी सत्ता पक्ष का करीबी होने के कारण उन्हें यहां की पुलिस पर बिल्कुल विश्वास नहीं है, इसलिए वे ही इस मामले की जांच अन्य थाना पुलिस करवाएं। पुलिस को दिया कल सुबह तक का समय वहीं मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि कल रात भी डीएसपी ने आज दोपहर तक का उन्हें आश्वासन दिया था कि आरोपी काबू कर लिए जाएंगे, इसलिए उन्होंनें सीतो रोड पर लगाया जाने वाला धरना स्थगित कर दिया था और अब शाम तक समय पुलिस प्रशासन को दिया जा रहा है। अगर कल सुबह तक आरोपी काबू ना किए तो वे गांववासियों संग मिलकर एक बडे़ संघर्ष की रुपरेखा तैयार करेंगे जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी। वहीं डीएसपी डी बलकार सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस टीमें लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।