अबोहर में सुखचैन माईनर में बड़ा कटाव:सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, किसानों ने रखी मुआवजे की मांग

फाजिल्का जिले के अबोहर के गांव खैरपुरा में एक बार फिर किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बीती रात सुखचैन माईनर में बड़ा कटाव आ गया। इससे सैकड़ों एकड़ गेहूं की पकी फसल पानी में डूब गई। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कुछ दिन पहले ही पानी आया था स्थानीय किसानों के अनुसार तीन माह की नहरबंदी के बाद कुछ दिन पहले ही नहरों में पानी आया था। उस समय सुखचैन माईनर में करीब 80 से 100 फुट का कटाव आया था। विभाग ने नहर को बांध दिया था, लेकिन कल रात उसी स्थान पर फिर से कटाव आ गया। इससे न केवल गेहूं की फसल डूब गई, बल्कि बागों में भी पानी भर गया। अधिकारियों की लापरवाही अक्रोशित किसानों ने नहरी विभाग के एक्सईएन सुखजीत सिंह और अन्य अधिकारियों की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

   

सम्बंधित खबर